जनरल नॉलेज की जानकारियां काफी रोचक होती हैं. हर जानकारी काफी अहम होती है. इसका एहसास तब होता है, जब  किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं. मेहनत कर अगर आप एग्जाम क्लीयर कर लेते हैं तो सबसे अहम पड़ाव इन्टरव्यू का होता है. इन्टरव्यू के दौरान कई ऐसे सवाल पूछे जाते हैं, जो होते तो सरल हैं लेकिन कुछ उलझाने वाले होते हैं. ऐसे ही सवाल यहां दिए गए हैं.

सवाल: भारत का इंग्लिश नाम ‘इंडिया’ कैसे पड़ा?
जवाब: भारत का अंग्रेजी में नाम ‘इंडिया’ इंडस नदी से बना है.

सवाल: शतरंज में प्यादा कभी एक घर चलता है कभी दो ऐसा क्यों होता है?
जवाब: उसकी स्थिति ऐसी होती है इस वजह से, प्यादा शुरुआत में दो घर चल सकता है और उसके बाद वो एक घर चलेगा, लेकिन खिलाड़ी पर निर्भर करता है कि उसे शुरुआत में कितने घर चलाता है.

सवाल: क्या होगा अगर प्लेन में मोबाइल फोन फ्लाइट मोड में ना रखा जाए?
जवाब: यदि कोई यात्री फ्लाइट में सफ़र करते वक्त अपना मोबाइल फ्लाइट मोड पर नहीं रखता है, तो रडार और कंट्रोल रूम के साथ संपर्क करने में पायलट को दिक्कत आ सकती है.

सवाल: नील नदी के किनारे कौन सी सभ्यता का विकास हुआ था?
जवाब: नील नदी के किनारे मिश्र सभ्यता का विकास हुआ था.

सवाल: कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं
जवाब: संगणक.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here