आईएएस और आईपीएस बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षा को पास करना होता है. यूपीएससी की परीक्षा बेहद कठिन होती है, हर साल लाखों की संख्या में युवा इस परीक्षा की तैयारी करते हैं मगर बहुत कम ही छात्र इसमें सफल हो पाते हैं.

यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में होती है, इसके पहले दो चरण लिखित और अंतिम चरण मौखिक होता है. इंटरव्यू के दौरान बहुत ही घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं.

सवालः मकड़ी के कितने घुटने होते हैं?
जवाबः 48

सवालः PINCODE का पूरा नाम क्या होता है?
जवाबः POSTAL INDEX NUMBER CODE होता है.JCB मशीन का नाम JCB कैसे पड़ा?

सवालः जापान में अगर कोई व्यक्ति ट्रेन के नीचे आ जाए तो क्या होगा?
जवाबः उस व्यक्ति के रिश्तेदारों को यात्रा करने के लिए फान देना पड़ता है.

सवालः किस जू में इंसानों को पिंजरे में रखा जाता है
जवाबः चीन के चिड़ियाघर में

सवालः अगर आपकी भाभी आपके सामने कपडे उतार रही हैं, तो ऐसे में आप क्या करेंगे?
जवाबः मैं भी उनकी मदद करुंगा क्योंकि वो छत पर से सूखे कपड़े उतार रही होंगी.

सवालः JCB मशीन का नाम JCB कैसे पड़ा?

जवाबः JCB एक कंपनी का नाम है जो एक मशीन बनाती है.

सवालः क्या किसी महिला को घूरना अपराध है?
जवाबः अगर भारत में कोई पुरुष महिला को 14 सेकेंड तक घूरता है तो उसे IPC की सेक्शन 294 और 509 के तहत जेल हो सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here