त्योहारों का सीजन शुरू होते ही घर की सफाई में लोग लग जाते हैं. खासतौर पर दिवाली से पहले घर की अच्छी तरह से साफ़-सफाई की जाती है. घर में मौजूद हर कचड़े को निकाल कर बाहर कर दिया जाता है. दिवाली पर मां लक्ष्मी व गणेश जी की पूजा की जाती है. ऐसे में घर को साफ सफाई कर चमका दिया जाता है.

इन चीजों को इस दिवाली घर से कर दें बाहर 

टूटा हुआ फर्नीचर अगर आपके घर में है, जैसे मेज, कुर्सी या टेबल तो उसे आप जल्द ही रिप्लेस कर लें. यह घर में नेगेटिविटी लाते हैं. वास्तुशास्त्र के मुताबिक घर में ऐसी चीजें दूर रहें तो ही अच्छा है.

रुकी हुई घड़ी भी अगर घर में मौजूद है तो उसे तुरंत बाहर निकाल दें क्योंकि रुकी हुई घड़ी घर में अशांति का प्रतीक मानी जाती है. इसलिए इसे भी आप घर से बाहर करदें.

टूटी हुई मूर्ती भी कई बार घर में रखी रहती हैं. या फिर टूटा हुआ कांच. अगर ऐसा कुछ घर में रखा है तो उसे भी घर से बाहर कर दें. माना जाता है कि ये दुर्भाग्य को बढ़ाते हैं.

वहीं फटे पुराने जूते चप्पल अगर आपके घर में मौजूद हैं तो इन्हें भी घर से जल्द बाहर निकाल दें. इसे नकारात्मक ऊर्जा के रूप में देखा जाता है. इस दिवाली की साफ़-सफाई में आप इन चीजों को घर से बाहर कर घर में सकरात्मक उर्जा का भाव ला सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here