मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया है कि आखिर कब बिहार की जनता को कोरोना वैक्सीन मिल पाएगी. उन्होंने कोरोना के टीकाकरण को प्रभावी ढंग से कराए जाने की बात कही है. इसकी पूरी तैयारी करली गयी है. वैक्सीन को कहां रखा जाएगा, एक से दूसरी जगह कैसे ले जाया जाएगा, कहां पर टीकाकरण होगा, इस सब की तैयारी हो गयी है.

सीएम नीतीश कुमार मंगलवार को अधिवेशन भवन में जल-जीवन-हरियाली अभियान के कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना का टीका देश में भी तैयार हो गया है. अभी तत्काल जहां जरूरत है, वहां शुरू किया जाएगा. इसके बाद बड़े पैमाने पर पूरे देश में इसका इस्तेमाल होगा.

बिहार में भी पहले जितने हमारे डॉक्टर और उनके साथ काम करने वाले अन्य लोग हैं, उनका टीकाकरण पहली प्राथमिकता में है. उसके बाद पुलिस और प्रशासन के लोग और तमाम जनप्रतिनिधि है, सबलोगों का टीकाकरण होगा. इसके अलावा जितने लोग भी पीड़ित रहे हैं, सबतक यह पहुंचेगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार का दिशा-निर्देश है कि पहले दौर में 50 साल से उपर उम्र वालों को वैक्सीन देनी है. साथ ही जो कोरोना संक्रमित रहे हैं, जो दूसरे उम्र के भी हैं, उनका टीकाकरण होगा. बिहार में कोरोना वैक्सीन का पूर्वाभ्यास भी हो चुका है. यहां एक दिन में एक बूथ पर सौ लोगों को कोरोना का टीका दिया जा सकेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here