पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले वहां की सियासत में उथल पुथल तेज हो गई है. टीएमसी के कई नेता अब तक पार्टी छोड़ चुके हैं और बीजेपी में शामिल हो गए हैं. ममता बनर्जी को आज तब एक और बड़ा झटका लगा जब बंगाल सरकार के खेल मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने भी इस्तीफा दे दिया.

लक्ष्मी रतन शुक्ला ने मंत्री पद के साथ ही हावड़ा के जिलाध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने किस वजह से इस्तीफा दिया है इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. बताया ये जा रहा है कि लक्ष्मी रतन शुक्ला राजनीति छोड़ना चाहते हैं.

लक्ष्मी रतन शुक्ला से पहले ममता बनर्जी के करीबी कहे जाने वाले शुभेंदु अधिकारी टीएमसी छोड़ बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. इसके अलावा कई और टीएमसी विधायक पार्टी छोड़ चुके हैं.

बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी लक्ष्मी रतन शुक्ला ने टीएमसी ज्वाइन की थी, वो बंगाल के हावड़ा से विधायक चुने गए थे.

ममता बनर्जी ने उन्हें खेल और युवा मामलों का मंत्री बना दिया था. शुक्ला टीम इंडिया की तरफ से तीन वनडे मैच खेल चुके हैं. वो आईपीएल का हिस्सा भी रह चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here