Image credit: ANI

कृषि कानून के विरोध में किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. सरकार और किसानों के बीच कई दौर की बातचीत के बाद भी अब तक इस मसले का कोई हल नहीं निकल पाया है. अब आठ जनवरी को एक बार फिर बातचीत होगी. किसान इन कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़ा हुआ है.

स्वराज इंडिया के संस्थापक योगेंद्र यादव ने आज एलान करते हुए कहा कि अब 7 जनवरी को सुबह 11 बजे एक्सप्रेस वे पर किसान चार तरफ से ट्रैक्टर मार्च करेंगे. कुंडली बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, गाज़ीपुर बॉर्डर से पल्लवल की तरफ, रेवासन से पल्लवल की तरफ ट्रैक्टर मार्च होगा.

उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को देश जो ऐतिहासिक गणतंत्र परेड देखने वाला है उसका एक ट्रेलर 7 जनवरी को दिखाई देगा. कल से दो हफ़्ते के लिए पूरे देश में देश जागरण का अभियान चलेगा.

योगेंद्र यादव ने कहा कि देश के कोने-कोने में प्रदर्शन शुरू हो चुके हैं, इनको गहरा किया जाएगा ताकि इस झूठ का पर्दाफाश किया जा सके कि ये आंदोलन सिर्फ पंजाब, हरियाणा का है.

बता दें कि कृषि कानूनों के विरोध में किसानों और सरकार के बीच गतिरोध बरकरार है. सरकार और किसानों के बीच सात दौर की बातचीत के बाद भी अब तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. आज की वार्ता भी बेनतीजा रही.

अब अगली बैठक 8 जनवरी को होगी. किसान इन कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं जबकि सरकार इसे रद्द करने के मूड में नहीं दिखाई दे रही, सरकार का कहना है कि वो संशोधन को तैयार है मगर ये कानून वापस नहीं लिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here