उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह बलिया का नाम सुनते ही ठहाका लगाकर हँसते हुए दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी के साथ वायरल हुआ है. वीडियो मिशन शक्ति के लांच के दूसरे दिन महिला जनप्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान का है.

मुख्यमंत्री योगी महिला जनप्रतिनिधियों(प्रधान, बीडीसी, ब्लॉक प्रमुख, पार्षद नगरीय निकायों के अध्यक्षों), स्वयंसेवी संगठनों और शिक्षिकाओं से वर्चुअल संवाद कर रहे थे.

इस दौरान एक महिला जनप्रतिनिधि ने अपना परिचय दिया तो मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अब तो बलिया का नाम लेने से भी डर लगने लगा है. ये सुनते ही उनके साथ बैठे अफसर व जनप्रतिनिधि हंस पड़े. यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वहीं मुख्यमंत्री ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वालंबन के लिए सरकारों का प्रयास तभी सफल होगा, जब स्वयं महिलाएं भी जागरूक होंगी. बदलते दौर में एक बार फिर गांव की बेटी, सबकी बेटी के भाव को जगाने की जरूरत है. यह हमारी संस्कृति और संस्कार हैं. गांव से लेकर महानगरों तक इसकी गूँज होनी चाहिए.

महिला जनप्रतिनिधियों की प्रगतिशील व सकरात्मक सोच और प्रयासों की भी सीएम ने तारीफ की. कहा कि उनकी जागरूकता ने कई क्षेत्रों का कायाकल्प किया है. कहा कि आप जैसी जागरूक महिलाओं के जरिए ही शासन की योजनाएं पात्र व्यक्तियों तक पहुंचती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here