उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रविवार को 299 सब इंस्पेक्टर उत्तर प्रदेश पुलिस में शामिल हुए. डॉ. भीमराव अम्बेडकर पुलिस एकेडमी के मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पासिंग परेड की सलामी ली. वहीं इस दौरान ऐसा मौका आया जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने सपा सांसद का नाम गूंजा.

पुलिस अकादमी के इस कार्यक्रम में मुरादाबाद के समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. एसटी हसन नहीं पहुंचे. गेस्ट लिस्ट में उनका नाम शामिल था. लेकिन किसी वजह से वह कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाए.

डीजीपी ओपी सिंह ने अपने संबोधन में डॉ. एसटी हसन का नाम लिया. इसके बाद डीजी पुलिस अकादमी ने भी उनका नाम लिया. हालांकि सपा सांसद वहां मौजूद नहीं थे. जानकारी के मुताबिक सांसद एसटी हसन रविवार को अपने रिश्तेदार के यहां शहर से बाहर गए थे.

डीजीपी ओपी सिंह ने यूपी पुलिस में शामिल हुए 299 इंस्पेक्टरों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में प्रशिक्षण की ओर विशेष ध्यान दिया गया है. जिसका श्रेय उन्होंने मुख्यमंत्री को दिया.

डॉ. एसटी हसन बहुजन समाज पार्टी में भी रहे हैं. 2009 में वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे. 2019 लोकसभा चुनाव में उन्होंने मुरादाबाद सीट से कुंवर कुमार सिंह को हराया. जबकि इससे पहले 2014 में उन्हें हार मिली थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here