बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. कोरोना वायरस की वजह से प्रचार के तौर तरीके भी बदले हैं. इस बार भीड़भाड़ वाली रैलियों की जगह वर्चुअल रैलियां की जा रही हैं. कांग्रेस पार्टी ने भी आज से वर्चुअल रैलियों की शुरूआत कर दी है.

आज पश्चिमी चंपारण में कांग्रेस नेत्री मंजूबाला पाठक ने बिहार क्रांति वर्चुअल रैली में हिस्सा लिया. कांग्रेस ने “बोले बिहार,बदलो सरकार“ और कांग्रेस का नारा, समृद्ध हो बिहार हमारा’ की थीम पर बिहार क्रांति वर्चुअल रैली का आयोजन किया था. बिहार की सभी विधानसभाओं में वर्चुअल रैली का आयोजन किया जाना है. इसी कड़ी में आज पश्चिमी चंपारण से इसकी शुरुआत हुई.

बिहार महिला कांग्रेस की पूर्व उपाध्यक्ष मंजूबाला पाठक ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज बिहार की जनता त्रस्त है. राज्य में ना तो रोजगार है, ना शिक्षा है और ना व्यापार का कोई मॉडल है. अपराध और कमीशनखोरी ने बिहार को बदहाल कर दिया है. कोरोना और बाढ़ ने लोगो का जीवन तबाह कर दिया. सरकार सोती रही, जनता ठगी का शिकार होती गई, पर अब कांग्रेस ने ठाना है कि ठगों से लोगों को मुक्त करना हैं. अब बिहार में नेतृत्व परिवर्तन की आवश्यकता है.

कांग्रेस के विज़न को पत्रकारों के सामने रखते हुए उन्होंने कहा रोजगार, शिक्षा और महिला सम्मान कांग्रेस की सबसे बड़ी प्राथमिकताएं हैं. कांग्रेस आपसी सौहार्द और बराबरी के हक पा विश्वास करती हैं. मंजूबाला पाठक ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सबको आगे लाने का काम कांग्रेस ने किया है.

मंजूबाला पाठक ने कहा कि चंपारण के लोगों ने विगत एक दशक से मेरे द्वारा किये गए कार्यो को देखा भी होगा जिसमें कांग्रेस की झलक दिखती है. फिर चाहे वो सबको साथ ले कर चलने की बात हो या गरीबो के समस्याओं के समाधान की बात हो. पूरे पश्चिमी चम्पारण में महिला सशक्तिकरण के लिए हमने अनेको काम किये है और आगे भी ये काम अनवरत चलते रहेंगे.

मंजूबाला पाठक ने कहा कि इस गिरती अर्थव्यवस्था को अगर संभालना है तो महिलाओं के हाथों को मजबूत करना ही होगा. ऐसा लगता है बिहार की राजनीति अब फिर अंगड़ाई ले रही है. ये सत्ता परिवर्तन की लहर है या सत्ता समर्थन की ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा पर क्रांति के नाम से पश्चिमी चम्पारण विश्व विख्यात है और जिस भी क्रांति की शुरुवात पश्चिमी चंपारण से शुरू होती है वो अपने अंजाम तक जरूर पहुँचती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here