उत्तर प्रदेश की सात सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव और 10 सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव से पहले यहां की सियासत में उलटफेर देखने को मिल रहे हैं. बसपा में हुई बगावत के बाद अब कांग्रेस की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं. यूपी उपचुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के दो नेताओं ने इस्तीफा का एलान कर दिया.

उन्नाव लोकसभा सीट से सांसद रही अन्नू टंडन और महासचिव अंकित परिहार ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. अन्नू टंडन ने अपने ट्वीट कर अपने इस्तीफे की जानकारी दी. उन्होंने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कहा कि प्रदेश नेतृत्व में तालमेल न होने से उन्हें कोई सहयोग नहीं मिल रहा है.

उन्होंने आरोप लगाया कि लगातार उनकी उपेक्षा की जा रही है और प्रदेश नेतृत्व मीडिया मैनेजमेंट व ब्रांडिंग में इतना व्यस्त है कि उसे बिखरते मतदाताओं की फिक्र ही नहीं है.

अन्नू टंडन ने कहा कि वो अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर अपने सहयोगियों से चर्चा करेंगी और उसके बाद ही कोई निर्णय करेंगी. उन्होंने कहा कि आज मैं जिस मुकाम पर पहुंची हूं उसमें कार्यकर्ताओं का योगदान है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि अन्नू टंडन समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here