बुधवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर के बीच एक अहम मैच खेला गया. जिसमें मुंबई ने जीत दर्ज की और अंकतालिका में शीर्ष चार में अपनी जगह पक्की करली. मुंबई को जीत दिलाने में सूर्यकुमार यादव की अहम भूमिका रही. सूर्यकुमार ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए अपनी टीम को जीत तक पहुंचाया.

सूर्यकुमार ने 43 गेंदों पर 79 रनों की पारी खेली. जिसमें 3 छक्के और 10 चौके शामिल हैं. उनकी इस पारी के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ता सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए.

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट, वनडे और टी-20 टीम का ऐलान किया जा चुका है. इसमें किसी भी फोर्मेट में सूर्यकुमार यादव का चयन नहीं हुआ, जबकि वह लगातार अच्छी बल्लेबाजी करते आ रहे हैं. ऐसे में लोगों को उनके चयन की उम्मीद थी.

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने बुधवार को सूर्यकुमार की शानदार बल्लेबाजी के बाद एक ट्वीट किया, जो तेजी के साथ वायरल हुआ. शास्त्री ने सूर्य नमस्कार करते हुए कहा कि हिम्मत और धैर्य बनाए रखो सूर्यकुमार यादव.

हरभजन सिंह ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि पता नहीं भारतीय टीम में चयन होने के लिए सूर्यकुमार को क्या करने की जरूरत है. वह हर आईपीएल और रणजी सत्र में प्रदर्शन करते आया है. अलग-अलग लोगों के अलग-अलग नियम. मैं बीसीसीआई और चयनकर्ताओं से अनुरोध करता हूं कि वे उसके रिकॉर्ड देखें.

पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का भी मानना है कि सूर्यकुमार को ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 सीरीज में होना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here