Image credit: social media

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को आज बड़ा झटका लगा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज नेता जितिन प्रसाद ने आज कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया. जितिन प्रसाद यूपी में कांग्रेस के युवा चेहरे थे और ब्राह्मण समुदाय से ताल्लुक रखते हैं.

जितिन प्रसाद आज एक बजे भाजपा मुख्यालय पहुंचे और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इसके बाद जितिन प्रसाद गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे. जितिन प्रसाद ने कहा कि मैने बीजेपी में शामिल होने का फैसला बहुत सोच समझ कर लिया है.

कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि जब आप अपने लोगों के हितों की रक्षा नहीं कर सकते, उनके लिए काम नहीं कर पाते तो आपका उस दल और राजनीति में रहने का क्या मकसद है.

Image credit: @amitshah

जितिन ने कहा कि मुझे महसूस होने लगा था कि मैं कांग्रेस पार्टी में वो काम नहीं कर पा रहा हूं जो मुझे करना था. अब मैं बीजेपी में शामिल हो गया हूं और अब समाजसेवा करूंगा.

जितिन प्रसाद ने कहा कि राजनीतिक जीवन में आज मेरा नया अध्याय शुरू हो रहा है. मेरा कांग्रेस पार्टी से तीन पीढ़ियों का रिश्ता रहा है. मैने बहुत विचार और मंथन के बाद ये फैसला लिया है.

पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्होने कहा कि देश जिन चुनौतियों का सामना कर रहा है उसके लिए आज अगर कोई नेता मजबूती के साथ खड़ा है तो वो हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here