image credit-social media

पंजाब रणजी टीम के कप्तान और इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी मनदीप सिंह भी किसान आंदोलन के समर्थन में आ गए हैं. मनदीप सिंह किसान आंदोलन के समर्थन के साथ ही पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जिसने इस तरह का कदम उठाया है.

मनदीप सिंह ने भारत के लिए अभी तक तीन मैच खेले हैं. वह दिल्ली के सिंधु बार्डर पर किसानों के समर्थन के लिए पहुंचे और वहां पर मौजूद आंदोलन कर रहे किसानों के साथ समय भी बिताया. मनदीप सिंह ने किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए टाइम्स आफ इंडिया से कहा कि मैं उन सभी वरिष्ठ नागरिकों को अपना समर्थन दिखाने के लिए वहां गया. जो इस ठिठुरन वाली सर्द रातों में भी शांतिपूर्वक अपना विरोध कर रहे हैं. इसी के साथ मनदीप सिंह भी उस लिस्ट में शामिल हो गए हैं जो किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं.

वहीं इससे पहले किसान आंदोलन के समर्थन में बाक्सर विजेंदर सिंह भी पहुंचे और समर्थन दिया. पंजाब के मुक्केबाजों कौर सिंह, गुरुबख्स सिंह, संधू और जयपाल ने अपने पद्म श्री, द्रोणाचार्य पुरुस्कार, और अर्जुन पुरुस्कार को वापस करने का फैसला लिया है. पंजाब फिल्म इंड्रस्टी के कई और बड़े नाम भी इस आंदोलन को समर्थन दे रहे हैं.

यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान मनदीप सिंह ने अपने पिता को खोया था. उन्होंने इस दौरान कहा कि अगर मैरे पिता आज जीवित होते तो वो इस आंदोलन में शामिल होने के लिए जरुर आते. उन्हें आज गर्व हो रहा होगा कि उनके बेटे अपनी तरफ से कोशिश कर रहे हैं, मनदीप सिंह इस दौरान अपने बड़े भाई हरविंदर सिंह के साथ दिल्ली की सीमा पर हो रहे इस किसान आंदोलन में शामिल हुए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mandeep Singh (@mandeeps12)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here