मौसम विज्ञान विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. अरब सागर पर बना कम दबाव का क्षेत्र 16 मई तक चक्रवाती तूफ़ान में बदल सकता है. जिसके चलते गोवा और दक्षिण कोंकण क्षेत्र में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने कहा कि शुक्रवार सुबह तक लक्षद्वीप इलाके में तेज बारिश होने के संभावना है.

बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह तक इसी क्षेत्र में गहरे दबाव के क्षेत्र में बदल जाएगा और उसके बाद 24 घंटे में चक्रवाती तूफ़ान का रूप ले लेगा.

इस तूफ़ान के उत्तर पश्चिम गुजरात और पाकिस्तानी तटों की ओर बढ़ने की संभावना है. आईएमडी ने बताया कि ये 18 मई की शाम तक गुजरात तट के नजदीक पहुंच सकता है. उसने बताया कि इसके कारण दक्षिण कोंकण और गोवा क्षेत्र में शनिवार को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और रविवार व सोमवर को कुछ जगहों पर भारी बारिश होगी.

14 मई को केरल के तीन जिलों और 15 मई को पांच जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, इन जिलों में अरब सागर पर निम्न दबाव के क्षेत्र के टलते भारी बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग ने दक्षिण कोंकण और गोवा क्षेत्र में शनिवर को कई स्थानों पर बारिश का अनुमान लगाया है. सोमवार को कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here