मानसून केरल में दस्तक देने के बाद देश के बाकी हिस्सों की ओर आगे बढ़ रहा है. इस बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है. जिसकी वजह चक्रवाती हवाओं का अलग-अलग जगहों पर बना होना है. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिमी मानसून अगले 24 घंटे में दक्षिण अरब सागर और मध्य अरब सागर के कुछ हिस्सों, केरल के शेष हिस्सों, लक्ष्यद्वीप, तमिलनाडु के कुछ भागों, पुडुचेरी, तटीय एवं कर्णाटक के अंदरूनी दक्षिणी हिस्सों, रायलसीमा और दक्षिण एवं मध्य बंगाल की खाड़ी की तरफ बढ़ेगा.

स्काईमेट वेदर ने जानकारी दी है कि अगले 24 घंटे के दौरान, लक्ष्यद्वीप, केरल, कर्नाटक, मध्य महारष्ट्र, कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों, रायलसीमा, तमिलनाडु और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

मराठवाड़ा, विदर्भ, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और गुजरात क्षेत्र के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है. तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, पूर्वी मध्य प्रदेश और पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है.

स्काईमेट वेदर के अनुसार इन दिनों चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और इससे सटे पंजाब और उत्तर पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बना है. हरियाणा के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.

उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा, गोवा, कर्णाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में शनिवार को बारिश का अनुमान को जताया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here