समाजवादी पार्टी के नेता और बदायूं से सांसद रहें धर्मेंद यादव इन दिनों इटावा दौरे पर हैं. इटावा में भारी जनसभा की बीच उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह राज्य में मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम अभी से ही शुरु कर दें.

कहा कि बीजेपी सरकार को सत्ता में आए हुए तीन साल होने वाले हैं लेकिन किसी के लिए भी कुछ नहीं किया है. किसानों के लिए वादा किया था कि 15 दिनों में गन्ना किसानों का भुगतान करेंगे. लेकिन यूपी में किसानों की इस समय बर्बादी है.

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद जो इस समय देश के किसानों की दशा हुई है वह कभी नहीं हुई है. नौजवानों को आश्वासन दिया गया था कि लेकिन 2014 के बाद से ही नौजवानों को लगातार गुमराह किया जा रहा है.

भाजपा सरकार में जारी बहू-बेटियों पर अ’त्याचार, नौजवानों के सिमटे रोजगार, किसानों पर सरकारी वादाखिलाफी की मार और बिगड़ी कानून व्यवस्था के खिलाफ इटावा में समाजवादी पार्टी ने साईकिल यात्रा निकाली जिसमें धर्मेंद यादव ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की. इस दौरान भी उन्होंने योगी सरकार को उखाड़ फें’कने का लोगों से संकल्प दिलवाया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here