image credit-getty

डाॅ’न छोटा राजन के भाई दीपक निकलजे ने सतारा के फलटण सीट से चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है. गौरतलब है कि रामदास अठावले की आरपीआई(ए) ने उन्हें टिकट दिया था. जिसके बाद सोशल-मीडिया में खूब आलोचना की गई थी.

इसके बाद फलटण से दिगंबर अगवाने को उतारा गया. हालांकि इसके बाद आरपीआई के उपाध्यक्ष निकलजे ने जारी बयान में कहा कि उन्होंने खुद से चुनाव लड़ने का मना कर दिया है. क्योंकि वह मुंबई के चेंबूर से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन ये सीट गठबंधन में  शिवसेना के पास चली गई थी. जिसके बाद ही उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था.

image credit-getty

इससे पहले दीपक निखलजे तीन बार चेंबूर से चुनाव लड़े चुके हैं, हालांकि तीनों बार ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा. गठबंधन के तहत इस बार ये सीट शिवसेना के पास चली गई. इसके बाद दीपक को फलटन से उतारा गया. छोटा राजन फलटन का ही रहने वाला है, लेकिन छोटा राजन ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया.

आरपीआई ने जब छोटा राजन के भाई को टिकट देने का एलान किया तो सोशल मीडिया पर इसकी लोगो ने खूब आलोचना की. लोगों ने भाजपा समेत गठंबधन को इस मुद्दे पर निशाने पर ले लिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here