इलाहबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद डॉक्टर कफील खान को मथुरा जेल से रिहा कर दिया गया. हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर की बेंच ने कफील पर लगे एनएसए को भी रद्द कर दिया. रिहा होने के बाद डॉ कफील ने जुडिशरी का शुक्रगुजार बताया. उन्होंने देशवासियों का भी धन्यवाद किया.

डॉ काफीक की रिहाई पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ख़ुशी जाहिर की है. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि इसी तरह पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को भी इंसाफ मिलेगा.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा डॉक्टर कफील की रिहाई के आदेश का देश-प्रदेश के हम सभी इंसाफ पसंद लोगों ने सहर्स स्वागत किया है. उम्मीद है झूठे मुकदमों में फंसाए गए आजम खान जी को भी शीघ्र ही न्याय मिलेगा.

डॉ कफील ने अपनी रिहाई पर कहा कि मैं जुडिशरी का बहुत शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने इतना अच्छा आर्डर दिया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने एक झूठा बेसलेस केस मेरे ऊपर थोपा. बिना बात के ड्रामा करके केस बनाए गए और 8 महीने तक इस जेल में रखा. इस जेल में मुझे पांच दिन तक बिना खाना, बिना पानी दिए मुझे प्रताड़ित किया गया. वहीं जबकि इलाहाबद हाईकोर्ट के रिहाई के आदेश के बाद कई घंटों तक रस्साकशी भी देखने को मिली.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here