image credit-social media

अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय में संसोधित नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रर्दशन के कथित रुप से भड़काउ भाषण देने के आरोप में एनएसए ते तहत जेल में कई महीनों से बंद रहे डाक्टर कफील खानको हाईकोर्ट के आदेश के बाद जेल से रिहा किया गया था.जिसके बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने फोन पर परिवार वालों और कफील खान से बात की थी. कफील खान ने सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की.

इस दौरान डाक्टर कफील ने प्रियंका गांधी को एक थैंक्स लेटर भी दिया. गौरतलब है कि जब डाक्टर कफील खान की जेल से रिहाई हुई उस वक्त प्रियंका गांधी ने कफील खान और उनके परिजनों से फोन पर बातचीत कर उनका हालचाल लिया था और हरसंभव मदद का भी वादा किया था. दिल्ली में डाक्टर कफील खान अपने परिवार के साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की.

IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

सपा और कांग्रेस ने कफील खान के लिए छेड़ रखी थी सोशल मीडिया पर मुहिम

इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी और बच्चे मौजूद रहे. प्रियंका गांधी के साथ हुई इस मुलाकात के समय कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन शाहनवाज आलम मौजूद रहे.

यूपी में कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी ने कफील खान की रिहाई के लिए एक बड़ा अभियान चलाया था इस दौरान सोशल मीड़िया पर समाजवादी पार्टी की ओर से अभियान चलाया था इसके अलावा कांग्रेस ने पूरे सूबे में हस्ताक्षर अभियान, विरोध प्रर्दशन और पत्र लिखकर कफील खान की रिहाई के लिए आवाज बुलंद की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here