IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

सम्मान और तोहफे किसको पसंद होते है. लेकिन अगर आपको कोई तोहफे में 55 करोड़ रुपये गिफ्ट करे तो आपको कैसा लगेगा? दरअसल जर्मनी में एक बुजुर्ग महिला अपने पड़ोसी के नाम करोड़ो रुपये छोड़कर गई है. रेनेट वेडेल नाम की बुजु्र्ग महिला अपने पड़ोसी के नाम करोड़ो रुपये छोड़कर गई है.

इस बुजुर्ग महिला ने अपने पड़ोसियों के नाम 7.5 मिलियन डालर यानि 55.35 करोड़ रुपये की संपत्ति कर दी है. 81 साल की रेनेट, जर्मनी के वाइपरफेल्डेन एक्सचेंज कारोबारी रहे, जिनकी मृत्यु साल 2014 में हो गई थी. रीनेट उसके बाद घर में अकेले रहने लगी.

साल 2016 से फ्रैंकफर्ट के एक नर्सिंग होम में उनका इलाज चल रहा था. जिसके बाद उनकी मृत्यु साल 2019 के दिसंबर में हो गई है. रेनेट की मृत्यु के बाद अप्रैल 2020 में जिला प्रशासन को इस बात की जानकारी हुई कि रेनेट अपने पीछे वसीयत छोड़कर गई है. इसमें उनके बैंक बैलेंस, शेयर्स समेत अन्य संपत्ति के दान का ब्यौरा दिया है.

वसीयत में एक और ध्यान देने वाली ये बात है कि उसमें पड़ोसियों को इस संपत्ति को व्यक्तिगत उपयोग के लिए मना किया है. उसमें साफ तौर पर लिखा है कि पड़ोसी इस संपत्ति को सामुदायिक सुविधाओं और बुनियादी ढांचे के लिए उपयोग करने के लिए बाध्य है.

पड़ोसियों द्वारा ये आश्वासन दिया गया है कि वो इस संपत्ति का सही उपयोग करेंगे और ऐसे वह बुजुर्ग महिला को श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे. स्थानीय मीडिया आउटलेट हेसेनचाउ के अनुसार रेनेट की बहन जो उनकी संपत्ति की मूल अधिकारी थी उनकी पहले ही मृत्यु हो गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here