IMAGE CREDIT-GETTY

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश में चल रहे खट्टर सरकार के विरोध पर करारी प्रतिक्रिया जाहिर की है. दरअसल हरियाणा में किसानों ने जिस तरह से बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. उसके चलते ही मनोहर लाल खट्टर की सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगर हालात यही रहे तो राज्य में खट्टर सरकार गिर भी सकती है इसी बीच कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश की खट्टर सरकार से जनता और विधायकों का भरोसा उठने लगा है.

इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि विधानसभा का आपातकालीन सत्र बुलाने के लिए राज्यपाल को उन्होंने पत्र भी लिखा है और सरकार के खिलाफ कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लेकर आने का विचार कर रही है. गौरतलब है कि राज्य में मनोहर लाल खट्टर के नेतृ्त्व में बनी बीजेपी की सरकार में जेजेपी भी शामिल है. जेजेपी के कुछ विधायकों ने किसान आंदोलन को समर्थन दे रखा है.

कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा दावा किया जा रहा है कि राज्य में लगातार राजनीतिक अस्थिरता और सरकार के प्रति अविश्वास का माहौल बना हुआ है. इन परिस्थितियों में माननीय राज्यपाल को अपना संवैधानिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करना चाहिए और विशेष सत्र बुलाना चाहिए.

इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने किसान संगठनों द्वारा आठ सिंतबर को बुलाए गए भारत बंद का समर्थन करते हुए अपील की, भारत बंद किसान आंदोलन की तरह शांतिपूर्ण और अनुशासित होना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here