उत्तर प्रदेश सरकार में उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा इन दिनों साइकिल चलाते नजर आ रहे हैं. लखनऊ के विभिन्न पावर स्टेशन के दौरे के लिए साइकिल का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उर्जा मंत्री द्वारा साइकिल के इस्तेमाल को नाटक बताया है.

अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार बिजली की दरें बढ़ाने की तैयारी कर रही है, इसी कारण उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा इन दिनों साइकिल चलाने का नाटक कर रहे हैं.

सपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार जनता को महंगी बिजली देने का मन बना चुकी है. इसी वजह से उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा अब साइकिल से जगह-जगह जाने का नाटक कर रहे हैं. उर्जा मंत्री ने जनता का ध्यान बांटने का नाटक शुरू कर दिया है. आगे उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बिजली मीटर खरीद का बड़ा घोटाला पकड़ा गया है.

अब जनता का ध्यान इस घोटाले से हटाने के लिए उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा साइकिल चलाकर दफ्तर जाने के साथ ही लखनऊ के तमाम उपकेंद्रों का निरीक्षण करने साइकिल से जा रहे हैं.

मीटर खरीद पर अखिलेश यादव ने कहा कि तीन वर्षों में करीब 2000 करोड़ रूपये के इलेक्ट्रॉनिक मीटर, 500 करोड़ के करीब 12 लाख स्मार्ट मीटर खरीदे गए हैं. बिना किसी जांच ग्रामीण क्षेत्र में सौभाग्य योजना के अंतर्गत गरीबों के घर में बिजली मीटर लगते हैं. पावर टेक कम्पनी से खरीदे गए मीटरों में तकनीकी खामियां और बड़े पैमाने पर लोड जम्पिंग की शिकायतें सामने आई हैं. इन मीटरों को लगाते समय मीटर की संचार प्रणाली का टेस्ट नहीं किया गया.

आगे उन्होंने कहा कि चलाचली की बेला में जनता को महंगी बिजली देने का मन बनाए उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा अब साइकिल की सवारी कर और खुद ही बकाया वसूली कर जनता का ध्यान बांटने का नाटक कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here