झारखंड़ हाईकोर्ट में शुक्रवार को लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई की जानी है, दुमका ट्रेजरी से अवैध निकासी के मामले में लालू प्रसाद यादव आधी सजा काट चुके हैं. इसी के आधार पर उन्होंने कोर्ट में जमानत याचिका लगाई है.

सुनवाई के दौरान अगर हाईकोर्ट अगर लालू यादव को जमानत देता है तो लालू यादव के जेल से बाहर निकलने का रास्ता साफ हो जाएगा. गौरतलब है कि चारा घोटाले के अन्य मामलों में लालू यादव को पहले ही जमानत मिल चुकी है. इस समय लालू यादव रांची के रिम्स में इलाज करा रहे हैं.

अब तक चार केस में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव तीन केस में जमानत पा चुके हैं, वहीं दुमका ट्रेजरी केस से संबंधित याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई की जानी है अगर आज हाईकोर्ट जमानत दे देता है तो बिहार में आखिरी चऱण के पहले राजद के लिए सुखद अहसास होगा.

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को 24 मार्च 2018 की सीबीआई कोर्ट में विभिन्न धाराओं में 7-7 साल की सजा सुनाई थी. गौरतलब है कि बिहार में हुए 950 करोड़ रुपये के चारा घोटाले से जुड़े तीन मामलों में सजायाफ्ता लालू यादव न्यायिक हिरासत में रिम्स में पिछले दो साल से अधिक समय से इलाजरत हैं. चारा घोटाले से संबंधित तीन केसों में वे जमानत पा चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here