IMAGE CREDIT-GETTY

विधान परिषद सदस्य चुनाव को ध्यान में रखते हुए लखनऊ और प्रयागराज के जिलाधिकारी ने शहर में शराब की दुकानों को बंद रखने के निर्देश जारी कर दिए हैं लखनऊ के जिलाधिकारी की ओर से बताया गया है कि एमएलसी चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सपंन्न कराए जाने को लेकर 29 नवंबर यानी रविवार की शाम 5 बजे से ही शराब की दुकानों को बंद कर दिया जाएगा.

ये आदेश 1 दिसंबर तो मतदान होने तक जारी रहेगा. इसके साथ ही कहा कि काउंटिग के दिन तीन दिसंबर को भी बंदी रहेगी. गौरतलब है कि खंड स्नातक में लखनऊ, बनारस, आगरा, मेरठ, इलाहाबाद-झांसी का चुनाव होना है, जबकि खंड शिक्षक में लखनऊ, बनारस, आगरा, मेरठ, बरेली-मुरादाबाद, गौरखपुर-फैजाबाद में चुनाव होना है. इन सभी 11 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है.

हाल ही में 3 मई को खाली हुई इन सीटों पर लखनऊ खंड स्नातक पर कांति सिंह, वाराणसी खंड स्नातक पर केदारनाथ सिंह, आगरा खंड स्नातक पर डॉ असीम यादव, मेरठ खंड स्नातक पर हेम सिंह पुंडीर, इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक पर डॉ यज्ञदत्त शर्मा विधान परिषद के मेंबर थे. इन सीटों के खाली होने के बाद चुनाव आयोग की ओर से चुनावी प्रक्रिया को लेकर हाल ही में एलान किया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here