image credit-getty

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के आंदोलन का अब असर दिखने लगा है. सरकार किसानों से बातचीत के लिए तैयार हो गई है. इस संबंध में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अगर किसान चाहते हैं तो सरकार तीन दिसंबर से पहले भी बातचीत कर सकती है.

अमित शाह ने कहा कि अलग-अलग जगह नेशनल और स्टेट हाइवे पर किसान भाई अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ इतनी ठंड में खुले में बैठे हैं, इन सब से मैं अपील करता हूं कि दिल्ली पुलिस आपको एक बड़े मैदान में स्थानांतरित करने के लिए तैयार है, जहां आपको सुरक्षा व्यवस्था और सुविधाएं मिलेंगी.

उन्होंने कहा कि अगर आप रोड की जगह निश्चित किए गए स्थान पर अपना धरणा-प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढ़ंग से, लोकतांत्रिक तरीके से करते हैं तो इससे किसानों की भी परेशानी कम होगी और आवाजाही कर रही आम जनता की भी परेशानी कम होगी.

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अगर किसान चाहते हैं कि भारत सरकार जल्द बात करे, 3 दिसंबर से पहले बात करे, तो मेरा आपको आश्वासन है कि जैसी ही आप निर्धारित स्थान पर स्थानांतरित हो जाते हैं, उसके दूसरे ही दिन भारत सरकार आपकी समस्याओं और मांगों पर बातचीत के लिए तैयार है. बता दें कि किसान लगातार संघर्ष कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here