ट्विटर और फेसबुक पर उत्तर प्रदेश का एक वीडियो लगातार वायरल हो रहा है इस वीडियो में उत्तर प्रदेश पुलिस के दो जवान ड्यूटी के दौरान गाड़ी के बोनट पर बैठकर शराब पीते हुए दिखाई दे रहे हैं. फेसबुक के एक पेज पर डाले गए वीडियो मे दावा किया गया है कि ये वीडियो वर्तमान सरकार के समय का है इसके साथ ही इसमें यूपी पुलिस और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर आलोचना की गई है.

हालांकि फैक्ट चेक में इस वीडियो को लेकर किए जा रहे दावे झूठे साबित हुए है. जांच के दौरान पता चला है कि ये वीडियो उत्तर प्रदेश पुलिस का जरुर है लेकिन योगी आदित्यनाथ के प्रदेश का मुख्यमंत्री पद संभालने से पहले का है योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च 2017 को मुख्यमंत्री का पद संभाला था जबकि ये वीडियो उससे पहले का है.

फेसबुक पेज पर डाले गए इस वीडियो के साथ लिखा गया है है कि योगी सरकार में यूपी की जनता गुंडो से नहीं खाकी वर्दी वालों से ज्यादा ड़र रही है. 100 नंबर पुलिस को देखो दिनदहाड़े खुलेआम शराब पी रहे हैं क्या ये इन पुलिस वालों की ड्यूटी है. उत्तर प्रदेश, जंगलराज, जय हिंद, भारत माता की जय

इसके बाद जब ये तस्वीर की सच्चाई के बारे में जानकारी जुटाई गई तो पचा चला कि ये 15 मार्च 2017 की फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक खबर से इससे योगी सरकार से पहले की होने का पता चला. इस खबर में वीडियो का स्क्रीनशाट भी मौजूद था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here