रविवार को शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे उर्फ बाला साहेब की पुण्यतिथि है. इस मौके पर आज शिवसेना ने कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं. माना जा रहा है कि शिवसेना की ओर से आज कोई बड़ा एलान किया जा सकता है. बालासाहेब की पुण्यतिथि पर बीजेपी की ओर से भी उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.

पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर बालासाहेब की तारीफ करते हुए कहा कि बालासाहेब से स्वाभिमान की सीख मिली है. फडणवीस के ट्वीट पर शिवसेना की ओर से तुरंत प्रतिक्रिया दी गई. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हिंदुत्व क्या है, स्वाभिमान क्या है ये बात हमें कोई न समझाए.

हमें किसी से समझदारी सीखने की जरूरत नहीं है. समझदारी दिखाते हुए महाराष्ट्र में शिवसेना की ही सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री भी हमारा ही होगा. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने बालासाहेब से जो वादा किया था, वह पूरा होगा. कार्यक्रम स्थल पर शिवसेना के कई बड़े नेता श्रद्धांजलि देने पहुंचे. माना जा रहा है कि उद्धव ठाकरे यहां श्रद्धांजलि देने के बाद से कोई बड़ा एलान कर सकते हैं.

महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व में बनने वाली गठबंधन सरकार को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार के बीच रविवार को होने वाली बैठक टल सकती है. एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि रविवार को पुणे में एनसीपी कोर कमेटी की बैठक है, जिसके चलते पवार का दिल्ली पहुंचना मुश्किल है. बैठक शाम चार बजे होगी, उसके बाद ही पवार दिल्ली रवाना होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here