कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों और सरकार के बीच पहले दौर की बातचीत आज दिल्ली के विज्ञान भवन में हुई. बैठक में 32 किसान नेता और सरकार की ओर से कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद थे. बैठक के बाद किसानों ने आंदोलन जारी रखने का फैसला किया है.

बैठक के बाद दोनों पक्षों की ओर से कहा गया कि आज की बातचीत सकारात्मक रही और तीन दिसंबर को फिर बातचीत होगी. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि आज की बैठक काफी सकारात्मक रही. उन्होंने किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील की. किसानों ने कहा कि कृषि कानून के खिलाफ हमारा आंदोलन जारी रहेगा.

हम सरकार से कुछ न कुछ वापस लेकर जाएंगे. आज की बैठक में कुछ फैसला नहीं हुआ, अब तीन दिसंबर को दोबारा बातचीत होगी. बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए तीन नए कृषि कानूनों का जमकर विरोध हो रहा है. किसान इन तीनों कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

Image credit- ANI

सरकार बातचीत के जरिए मामला सुलझाने की बात कह रही है और किसानों को आज तीन बजे बातचीत करने का समय दिया गया है. बातचीत के लिए किसान नेता दिल्ली के विज्ञान भवन पहुंच चुके हैं. वहीं पर सरकार और किसानों के बीच बातचीत चल रही है.

दिल्ली यूपी बॉर्डर पर भी किसान डटे हुए हैं. अब देखना ये है कि तीन दिसंबर की बातचीत से किसी मसले का हल निकलता है या नहीं. अगर मामला नहीं सुलझा तो किसानों का अगला कदम क्या होगा इसपर भी सबकी निगाहें लगी हुई हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here