टी-20 विश्वकप 2022 में टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपने बल्ले से आग उगल रहे हैं, जिम्बांबे के खिलाफ 25 गेंदों पर खेली गई 61 रनों की पारी खेलकर अपने बल्ले से दमखम दिखाया. उनकी इस तरह की तूफानी पारी को देखकर उनकी बैटिंग का हर कोई दीवाना हो गया.

वहीं उनकी तूफानी पारी पर भारत के पूर्व खिलाडी गौतम गंभीर ने जमकर तारीफ की और उन्हें रोहित-कोहली से बहद ही अलग खिलाड़ी बताया. दरअसल टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने जिम्बांबे के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी कर अपने बल्ले से कोहराम मचा दिया, जहां सूर्या ने 25 गेंदो का सामना करते हुए नाबाद 61 रन बनाए.

जिसमें 6 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिले थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 244 का रहा. उनकी इस तूफानी पारी के बाद तमाम क्रिकेट दिग्गज और एक्सपर्टस सूर्या को मिस्टर 360 डिग्री डिविलियर्स के समान बता रहे हैं, उनकी इस तूफानी पारी के बाद तमाम क्रिकेट दिग्गज और एक्सपर्टस सूर्या को मिस्टर 360 डिग्री एबी डिविलियर्स के समान बता रहे हैं.

उनकी इस आतिशी बल्लेबाजी देख पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर भी उनसे काफी ज्यादा प्रभावित हुए. ऐसे में गंभीर ने स्टार स्पोर्टस पर कमेंट्ररी करते रोहित-कोहली से तुलना करते हुए कहा कि

विराट कोहली, केएल राहुल और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी बेहद ट्रेडिशनल हैं, सूर्यकुमार यादव अलग हैं. आनंद लें, देखें और आनंद लें, क्योंकि आपको इस तरह के खिलाड़ी नहीं मिलते हैं. भारत में इस तरह के खिला़ड़ी कभी नहीं रहे हैं. इसके साथ ही गौतम गंभीर ने सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि टी-20 विश्वकप के 2022 संस्करण में सूर्यकुमार को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड मिलना चाहिए.

उन्होंने आगे कहा,

उन्हें पहले 6 ओवर खेलने का सुख नहीं मिलता, लेकिन वो नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हैं और 175/180 के स्ट्राइक रेट से नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हैं और इस स्ट्राइक रेट से नंबर 4 पर मौजूद किसी भी बल्लेबाज का इस विश्वकप में इस तरह का प्रभाव नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here