IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले का एक नामचीन सेंट जान कालेज इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. क्योंकि कालेज की ओर से जारी किए गए कथित लेटरहैड से एक फरमान जारी होने का दावा किया जा रहा है सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस फरमान में बगैर ब्वायफ्रेंड के लड़कियों की कालेज में एंट्री बैन करने के लिए कहा गया है.

वायरल लेटरहैड में लड़कियों के लिए लिखा गया है कि 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे तक एक व्यायफ्रेंड बना लो, सुरक्षा कारणों से ये करना होगा कालेज परिसर में किसी भी अकेली लड़की को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इतना ही वायरल हो रहे फरमान में लड़कियों को कहा गया है कि अपने ब्यायफ्रेंड के साथ खिंचाई ताजा फोटो कालेज में प्रवेश के दौरान दिखानी होगी.

गौरतलब है कि आगरा के एक नामचीन कालेज के लेटरहैड पर लिखा ये पत्र सोमवार से इंटरनेट, सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है इसकी चर्चा भी आगरा में हर ओर हो रही है ऐसे में इस लेटरहैड की हकीकत, जानने के लिए कालेज प्रबंधन से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो पता चला कि उन्हें पहले से ही इस पत्र की जानकारी है.

कालेज प्रबंधन ने इसको लेकर अपना स्पष्टीकरण भी दे दिया है. वायरल लेटरहैड में कालेज के वरिष्ठ प्रोफेसरके निर्देश थे कि कालेज की द्वितीय वर्ष और अंतिम साल की छात्राओं को 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे तक ब्वायफ्रेंड बनाना है.

कालेज प्रबंधन ने बताया कि इसकी जानकारी मिलने के बाद से ही लेटरहैड की जांच की जा रही है ये लेटरहैज पूरी तरह से फर्जी है मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कालेज के प्राचार्य डाक्टर एसपी सिंह का कहना है कि कालेज में प्रो. आशीष शर्मा नाम का कोई भी शिक्षक नहीं है इस मामले में जांच के भी निर्देश दे दिए गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here