अमिताभ बच्चन की फिल्म सूर्यवंशम एक कट फिल्म बन गई है. टीवी पर ये फिल्म इतनी बार आई है कि शायद ही कोई हो जिसने ये फिल्म ना देखी हो. 23 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म का लोगों को एक-एक डॉयलाग याद है. अगर आपने फिल्म देखी है तो फिल्म में आपको भानुप्रताप सिंह का पोता और हीरा ठाकुर का बेटा तो याद ही होगा.

बच्चे का रोल प्ले करने वाला एक्टरअब काफी बड़ा हो चुका है. हीरा ठाकुर के बेटे का रोल आनंद वर्धन ने निभाया था, आनंद ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी. सूर्यवंशम पहले तेलगू में बनी थी और ये फिल्म बाद में हिंदी में बनी.

दोनों ही फिल्मों में हीरा ठाकुर के बेटे का रोल आनंद वर्धन ने हबी निभाया था. आनंद वर्धन अब काफी बड़े हो चुके हैं. बड़े होने के बाद आनंद वर्धन ने 20 से ज्यादा तेलगू फिल्मों में काम किया है और साउथ फिल्म इंड्रस्ट्री में ही अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, आनंद ने बॉडी भी बना ली है, मगर नो अब फिल्मों में काम नहीं कर रहे हैं.

आनंद वर्धन के दादा चाहते थे कि वे फिल्मों में काम करें और पहली ही फिल्म के लिए उन्हें नंदी अवार्ड से सम्मानित किया गया था. आनंद वर्धन के दादा मशहूर सिंगर थे और तेलगू, तमिल, कन्नड, और मलयालम भाषाओं में 3 हजार से ज्यादा गाना गाए हैं.

साल 1999 में रिलीज हुआ सूर्यवंशम में अमिताभ बच्चन ने डबल रोल प्ले किया था और ठाकुर भानुप्रताप सिंह के अलावा बेटे हीरा ठाकुर को रोल भी निभाया था. इस फिल्म में सौंदर्या ने राधा सिंह का रोल निभाया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here