माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार रहीं जिन्होंने लंबे समय तक सिनेमा जगत पर राज किया. माधुरी ने डॉ. श्रीराम नेने से शादी रचाई. कई साल दोनों ने दाम्पत्य जीवन अमेरिका में बिताया. शादी के 21 वर्ष से अधिक हो चुके हैं. डॉक्टर नेने और माधुरी दीक्षित अब वापस भारत आ गए हैं और मुंबई में बस गए हैं.

माधुरी 90 के दशक की जानी मानी अभिनेत्री रही हैं. उनका नाम फ़िल्म इंडस्ट्री के कई बड़े अभिनेताओं के साथ जुड़ा और यह बॉलीवुड टाउन की सुर्ख़ियाँ रही हैं. डॉक्टर श्रीराम माधव नेने लॉस एंजिलस, कैलिफ़ोर्निया में एक भारतीय हृदय राज विशेषज्ञ और सर्जन थे.

माधुरी ने अपनी शादी तय करने की ज़िम्मेदारी अपने माता-पिता को दी थी. उन्होंने डॉ. नेने को चुना और शादी तय कर दी. साल 1999 में 17 अक्टूबर को अमेरिका में दोनों ने एक निजी समारोह में शादी कर ली.

सगाई होने तक डॉ. नेने को यह पता नहीं था कि माधुरी बॉलीवुड में एक स्टार अभिनेत्री हैं. डॉ. नेने ने फ़िल्मफ़ेयर को दिए एक इंटेरव्यू में खुलासा किया कि उनकी शादी वास्तव में अरेंजड मैरिज नहीं थी. उनके कॉमन फ़्रेंड ने उन दोनों का परिचय कराया था. उन दोनों के बीच प्रेम सम्बन्ध था और 3 महीने बाद ही उनकी शादी तय कर दी गयी थी.

डॉक्टर नेने को अपनी पत्नी की लोकप्रियता का एहसास 2003 में उनके बेटे के जन्म के बाद हुआ. जब उनसे मिलने के लिए उनके घर पर बॉलीवुड कलाकारों सहित अन्य भारतीय आए. बॉलीवुड से आने वालों में उनके दोस्त शाहरुख़ खान, अक्षय कुमार, आदित्य चोपड़ा आदि शामिल थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here