बारात दुल्हन को लेने के लिए निकली थी. सभी बाराती ख़ुशी में झूम रहे थे. तभी एक युवती बग्गी पर चढ़ती है. दूल्हे के सिर पर 500 रूपये का नोट लगाती है. फोटो खिंचवाती है. इसके बाद वह युवती दूल्हे का हाथ पकड़कर उसे कार में बैठाकर चली जाती है और सभी बाराती देखते रहते हैं.

उत्तर प्रदेश के बदायूं का यह मामला है. बारात लेकर जा रहे एक युवक को रास्ते में पहली पत्नी रोक लेती है. वह बग्गी पर चढ़कर दूल्हे से कहती है कि तमाशे से बचना हो तो सीधे उसके साथ चले. दूल्हा अपनी पगड़ी बग्गी में छोड़कर कार में पहली पत्नी के साथ चला गया और बाराती देखते रहे.

क्या है पूरा मामला?

युवक दिल्ली में रहकर नौकरी करता था. वहां उसकी मुलाकात एक युवती से हुई. दोनों ने वहीं पर शादी कर ली. युवक ने अपने परिजनों से यह बात छिपाए रखी. नतीजतन उसके परिजनों ने उसकी शादी कछला रोड निवासी एक युवती साथ तय करदी.

युवक करीब 10 दिन पहले यहां पहुंचा, तो परिजनों ने उसे बताया कि शादी तय हो चुकी है और बैंडबाजा भी बुक है. बारात की रस्में पूरी होने के साथ ही बारात भी जाने लगी. इसकी भनक दिल्ली वाली पत्नी को लगी तो वह कार से यहां पहुंची. बारात उझानी के पुराने टाकीज के पास थी. बाराती नाचने-गाने में लगे थे.

इस बीच पहली पत्नी बग्गी पर चढ़कर 500 रूपये का नोट दूल्हे के सिर पर लगाकर फोटो खिंचवाती है, तो लोग दंग रह गए कि आखिर ये कौन है. बाद में उसने दूल्हे को हड़काया तो वह कार में बैठ गया और उसके साथ चला गया. बारात भी रास्ते से ही वापस लौट गयी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here