राज्यसभा से निलंबित 8 सांसद संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मंगलवार की सुबह राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश ने निलंबित सांसदों से मुलाकात की. वह सांसदों के लिए चाय लेकर पहुंचे. हालांकि सांसदों ने हरिवंश की चाय पीने से इनकार कर दिया.

सांसदों के चाय पीने से इनकार करने पर हरिवंश ने कहा कि वो व्यक्तिगत तौर पर इसलिए मिलने आए हैं क्योंकि वो सभी उनके सहयोगी हैं. इस पर सांसदों ने कहा कि अगर व्यक्तिगत तौर पर मिलना है तो या तो वह सांसदों के घर आयें या सांसदों को अपने घर बुलाएं.

रविवार को हुए राज्यसभा में हंगामे पर सभापति वेंकैया नायडू ने इन सांसदों को निलंबित कर दिया था. जिसके बाद सभी निलंबित आठ सांसद गांधी मूर्ती के सामने धरने पर बैठ गए. सांसद रातभर धरने पर बैठकर विरोध के गाने गाते रहे.

निलंबित सांसदों में तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन, डोला सेन, कांग्रेस के राजीव सातव, सैयद नजीर हुसैन और रिपुन बोरा, आप के संजय सिंह, माकपा के केके रागेश और इलामारम करीम शामिल हैं. यह सभी सांसद रविवार को कृषि विधेयक पर चर्चा के दौरान विरोध कर रहे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here