उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में दलित समुदाय की बेटी के साथ हुई घटना के बाद से प्रदेश का सियासी और जातिगत पारा चढ़ा हुआ है. आरोपियों का संबंध सवर्ण समाज से है जबकि पीड़िता का परिवार वाल्मीकि समाज से ताल्लुक रखता है. एक तरफ विपक्षी दल और देश के तमाम लोग पीड़िता के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं तो दूसरी ओर आज सवर्ण समाज के लोग खुलकर आरोपियों के समर्थन में आ गए.

हाथरस में आज भाजपा के पूर्व विधायक राजवीर पहलवान के आवास पर सवर्ण समाज ने पंचायत की. इस पंचायत में काफी संख्या में लोग पहुंचे. उन्होंने पुलिस द्वारा गिरफ्तार सभी आरोपियों को निर्दोष बताया और सीएम योगी के सीबीआई जांच के फैसले का स्वागत किया.

IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

आरोपियों के समर्थन में सवर्ण समाज का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है. आरोपी पक्ष के लोग मीडिया पर भी एकतरफा माहौल बनाने का आरोप लगा रहे हैं. राजवीर पहलवान ने कहा कि जिस दिन से ये मामला हुआ है उसके बाद से ही लगातार झूठ फैलाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि हम पहले ही मांग की थी कि इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए और पीड़ित परिवार सहित सभी का नार्को टेस्ट करवाया जाए. राजवीर ने कहा कि हम योगी सरकार के फैसले से संतुष्ट हैं और उन्हें धन्यवाद देने के लिए यहां एकत्रित हुए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here