केंद्र की मोदी सरकार की ओर से हाल में ही कृषि से जुड़े तीन अहम बिलों को पास करने के बाद से ही किसान और विपक्षी दल लगातार इस कानूनों का विरोध कर रहे हैं. आज पंजाब में राहुल गांधी के नेतृत्व में ट्रैक्टर रैली निकाली गई. इस रैली में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी मौजूद थे. खेती बचाव यात्रा की शुरूआत पंजाब के मोगा में रैली से हुई.

रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि किसानों के अधिकारों के लिए पंजाब की पावन भूमि से संघर्ष का आगाज़ हो चुका है. मोदी सरकार के काले कानून किसान के लिए ‘डेथ वारंट’ हैं. हम इन ‘डेथ वारंट’ के खिलाफ कड़ा संघर्ष जारी रखेंगे. किसानों के इस संघर्ष में कांग्रेस साथ है, किसानों की हर मांग के साथ एकमत है.

उन्होंने कहा कि किसानों के हक की लड़ाई के लिए पंजाब के बधनी कलां से जट्टपुरा तक ट्रैक्टर रैली आरंभ हो चुकी है. मोदी सरकार के काले-कानूनों के खिलाफ कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा. किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए कांग्रेस सदैव किसानों के संघर्ष में साथ है.

राहुल गांधी ने कहा कि पंजाब की पावन भूमि से मोदी सरकार के काले कानूनों के खिलाफ किसानों ने हुंकार भरी है. किसानों की इस लड़ाई में कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है. किसान की बुलंद आवाज कह रही है कि किसान विरोधी काले कानूनों में किसानों की मांगों के अनुसार बदलाव हो.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here