कोरोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक भी अंतिम चरण की ओर है. 15 अक्टूबर से सभी तरह के स्कूल खुलने की अनुमति दी गयी है. जिसके लिए शिक्षा मंत्रालय ने गाइडलाइन्स जारी की है. इससे पहले 12 सितंबर से से कक्षा 9 से 12 तक को बुलाने की अनुमति दी गयी थी.

स्कूल कब से खोलने जायेंगे ये अधिकार अब राज्य सरकारों के पास होगा. शिक्षा मंत्रालय ने स्कूल और हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस खोलने को लेकर गाइड लाइन्स जारी कर दी. इसी आधार पर राज्यों को अपनी गाइडलाइन्स फ्रेम करनी होंगी.

गाइडलाइन्स में कहा गया की ऑनलाइन/डिस्टेंस लर्निंग को प्राथमिकता और बढ़ावा दिया जाएगा. स्टूडेंट्स ऑनलाइन क्लास अटेंड करना चाहते अं तो उन्हें इसकी अनुमति दी जाएगी. स्टूडेंट्स सिर्फ पेरेंट्स की लिखित अनुमति के बाद ई स्कूल/कोचिंग आ सकते हैं. उनपर अटेंडेंट का कोई दबाव नहीं डाला जाएगा.

स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए शिक्षा विभाग की एसओपी के आधार पर राज्य अपनी एसओपी तैयार करेंगे. जो भी स्कूल खुलेंगे, उन्हें अनिवार्य रूप से राज्य के शिक्षा विभागों की एसओपी का पालन करना होगा.

वहीँ फिलहाल पीएचडी और पीजी के वो स्टूडेंट्स जिन्हें लैब में काम करना पड़ता है, उनके लिए ही संसथान खुलेंगे. इसमें भी केंद्र से सहायता पाने वाले संस्थानों में, उसका हेड तय करेगा कि लैब वर्क की जरूरत या नहीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here