उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड के पीड़िता की पिता की अचानक तबियत बिगड़ गई है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिता ने खराब तबियत के बावजूद अस्पताल जाने से इंकार कर दिया है. जब इस मामले की सूचना जिला प्रशासन को हुई तो स्वास्थ्य विभाग से खुद सीएमओ पीड़िता के गांव के लिए रवाना हुए हैं, उन्होंने कहा कि वो पीड़़िता के पिता को इलाज के लिए खुद मनाएंगे.

सीएमओ बृजेश राठौड़ ने कहा कि सूचना मिली है कि पीड़िता के पिता बीमार है, उनका व्ल़ड प्रेशर हाई है, मैं जा रहा हूं, देखता हूं, सीएमओ ने इस दौरान कहा कि वो अस्पताल आने के लिए तैयार नहीं हैं, कह रहे हैं कुछ दिक्कतें और भी हैं हम गांव के लिए रवाना हो रहे हैं, गांव पहुंचकर मैं खुद उनसे बात करुंगा.

तो दूसरी तरफ केस की जांच के लिए सीबीआई की टीम मंगलवार को पीड़िता के गांव पहुंचकर मौका मुआयना करेगी, जानकारी के मुताबिक सीबीआई मामले की छानबीन के लिए यहां पर अस्थाई कार्यालय भी बना सकती है.

सीबीआई के आने से पहले ही पुलिस की ओर से घटनास्थ्ल को अपने घेरे में ले लिया गया है, मौके पर कई पुलिसवाले मौजूद हैं. आम लोगों को घटनास्थल पर जाने नहीं दिया जा रहा है, उन्हें पहले ही रोक दिया जा रहा है. गौरतलब है कि सीबीआई की टीम ने मौका-ए-वारदात पहुंचकर फारेंसिक जांच की प्रक्रिया करने वाली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here