उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन अपनी कठोरता और तानाशाही के लिए दुनियाभर में जाने जाते हैं. पहली बार किम जोंग सार्वजानिक कार्यक्रम में भावुक हुए और रो पड़े. किम जोंग ने जनता से माफ़ी मांगी है. इस दौरान उनकी आंखों से आंसू छलके. किम जोंग ने उत्तर कोरिया के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में विफल रहने के लिए वहां के नागरिकों से माफ़ी मांगी.

किम जोंग उन ने अपनी पार्टी की 75वीं वर्षगांठ पर जनता को संबोधित किया. इस अवसर पर उन्होंने तूफानों और कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में अहम भूमिका निभाने के लिए सेना को धन्यवाद दिया.

राज्य टेलीविजन स्टेशन द्वारा एडिटेड वीडियो फूटेज दिखाई गयी. जिसमें किम जोंग की आंखों में आंसू दिख रहे हैं. एक वक्त पर उनका गला भी रुंध गया. अपने भाषण के दौरान वे आंसू पूछते भी दिख रहे हैं. किम जोंग अपने संबोधन में कह रहे हैं कि वह आभारी हैं कि एक भी उत्तर कोरियाई कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हुआ. कहा कि एंटी-कोरोना वायरस उपायों, अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंधों और तूफानों के प्रभाव ने सरकार के नागरिकों के जीवन में सुधान लाने के वादों को पूरा करने से रोक दिया है.

उन्होंने कहा कि मेरे प्रयास और ईमानदारी हमारे लोगों को उनके जीवन में कठिनाइयों से उन्हें छुटकारा दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं है. आगे कहा कि हमारे लोगों ने हमेशा मुझ पर विश्वास किया है और पूरी तरह से मुझ पर भरोसा किया है. मेरी पसंद और दृढ संकल्प का समर्थन किया है.

कोरोना वायरस महामारी की वजह से देश ने लगभग सभी सीमा यातायात को बंद कर दिया. नतीजतन अर्थव्यवस्था बिगड़ रही है. माना जा रहा है कि यह पहली बार है जब किम ने अपने देश के लोगों से माफ़ी मांगी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here