केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हाथरस दौरे को राजनीतिक बताया. कहा कि वह हाथरस इंसाफ के लिए नहीं राजनीति के लिए जा रहे हैं. राहुल गांधी को एक फोन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी करना चाहिए. कहा कि पीड़िता को न्याय मिलेगा.

स्मृति इरानी ने कहा कि मैंने सीएम योगी से बात की है. उन्होंने न्याय का भरोसा दिया है. एसपी पर कार्रवाई हो गयी है. एसआईटी जांच चल रही है. एसआईटी की रिपोर्ट आने के बाद सभी दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मुझे लगता है स्वतंत्र देश ने जनता कांग्रेस के हथकंडों को भलीभांति समझा है. कोई भी नेता किसी भी विषय में राजनीति करना चाहता है तो मैं उसे रोक नहीं सकती हूं लेकिन जनता समझती है कि हाथरस में कूच उनकी अपनी राजनीति के लिए है न कि पीडिता को न्याय दिलाने के लिए.

उन्होंने कहा कि अपनी संवैधानिक मर्यादा के चलते मैं किसी प्रदेश्ग के मामले में दखल नहीं देती लेकिन हाँ, सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की है. एसआईटी का गठन हुआ. कल एसपी पर कार्रवाई हुई है. एसआईटी की रिपोर्ट आने दीजिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here