कहा जाता है कि किसी के कपड़े देखकर उसके बारे में अनुमान नहीं लगाना चाहिए. यह बात थाईलैंड में बिल्कुल सही साबित हुई जब एक बुजुर्ग को गार्ड ने भिखारी समझकर शोरूम से बाहर निकाल दिया. शख्स शोरूम के बाहर खड़ा होकर बाइक देख रहा था, जब वह अंदर जाने लगा तो गार्ड ने उसे भिखारी समझकर धक्का देकर बाहर कर दिया.

थाईलैंड के लुंग डेचा नाम के इस शख्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में भिखारी से दिखने वाले इस शख्स ने 12 लाख रूपये कीमत की हार्ले डेविडसन बाइक खरीदी है.

लुंग की हालत देखकर लगता है कि वह कोई भिखारी हैं. यही समझकर शोरूम के कर्मचारियों ने लुंग को बाहर कर दिया. करीब 15-20 मिनट शोरूम के बाहर से मुआयना करने के बाद लुंग शोरूम के अंदर पहुंचे. लुंग ने कर्मचारी से कहा कि उन्हें मोटरसाइकिल खरीदनी है.

सेल्स पर्सन समझा ये भिखारी यहां से जाने वाला नहीं है. इसलिए उसने सख्त लहजे में लुंग को बाहर जाने के लिए कहा. लुंग अपनी बात पर अड़े रहे और उन्होंने शोरूम के मैनेजर से मिलने की बात कही. लुंग के हाथ में एक बैग भी था. देखते ही देखते शोरूम में मौजूद सभी लोगों ने लुंग को घेर लिया.

सभी समझ रहे थे कि वह कोई भिखारी या मजदूर हैं. वह बार-बार बाइक खरीदने की बात कह रहे थे. कुछ लोग उनपर हंसने भी लगे. सभी को हंसता देख लुंग ने चिल्लाते हुए कहा कि मुझे मैनेजर से मिलना है.

शोरगुल सुनकर शोरूम मालिक बाहर आ गए. तब कर्मचारियों ने उन्हें सारी बात बयाई. शोरूम के मालिक ने लुंग को समझाने की कोशिश की, लुंग ने उनसे बाइक खरीदने की बात कही. शोरूम मालिक ने उन्हें हर्ले डेविडसन बाइक दिखाई और बताया कि इसकी कीमत करीब 12 लाख रूपये है. उसके बाद लुंग ने अपने बैग से 12 लाख रूपये कैश निकलर सामने रख दिया. यह देख सब हैरान हो गए और उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here