ट्रक से लेकर मोटर साइकिल तक, हर प्रकार की गाड़ियों में हॉर्न दिए जाते हैं. ट्रेन में भी हॉर्न होते हैं जो काफी दूर से सुनाई दे जाता है. सड़क पर आप निकल जाएं तो सिर्फ हॉर्न की आवाज सुनाई देगी. गाड़ियों में इसका इस्तेमाल सामने वाली गाड़ी से रास्ता मांगने के लिए और लोगों को हटाने के लिए होता है.

इसी प्रकार ट्रेन में भी हॉर्न का इस्तेमाल किया जाता है. स्टेशन या क्रासिंग से गुजरने से पहले ट्रेन हॉर्न से सूचना दे देती है. इसी तरह स्टेशन से रवाना होने से पहले भी ट्रेन हॉर्न से बताती है कि वह अब जा रही है.

गाड़ियों में हॉर्न के अलावा हवाई जहाज में भी हॉर्न होते हैं. लेकिन, हवाई जहाज में इसका इस्तेमाल काफी अलग है. कहीं आप ये तो नहीं सोच रहे आसमान में उड़ रहे पक्षियों को हटाने के लिए हवाई जहाज में हॉर्न का इस्तेमाल होता है. दरअसल, हवाई जहाज में हॉर्न का इस्तेमाल सिर्फ जमीन पर किया जाता है.

हवाई जहाज में हॉर्न का प्रयोग ग्राउंड पर मौजूद मैकेनिकल टीम को संदेश देने के लिए किया जाता है. इससे पायलट यह बताता है कि वह आगे बढ़ने वाला है या नहीं. यानि यह पायलट और ग्राउंड मैन के बीच संचार का एक तरीका है. बताया जाता है कि हवाई जहाज में हॉर्न पहियों के पास लगे होते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here