जनसंख्या के मामले में इस समय चीन सबसे आगे है. इसके बाद दूसरे नंबर पर भारत की जनसंख्या आती है. चीन की जनसंख्या 140 करोड़ से ज्यादा है. जबकि भारत की जनसंख्या भी अब 139 करोड़ बताई जा रही है. हालांकि आखिरी जनगणना के मुताबिक 121 करोड़ है. लेकिन, कभी आपने सोचा है कि दुनिया का सबसे छोटा देश कौन सा है? उसकी जनसँख्या कितनी होगी?

दुनिया का सबसे छोटा देश

दुनिया का सबसे छोटा देश वेटिकन सिटी माना जाता है. यूरोप में स्थित इस देश की आबादी 800 से कुछ ही ज्यादा है. जबकि भारत में उत्तर प्रदेश के ग्राम सभा की आबादी एक हजार से अधिक होती है. वेटिकन सिटी के क्षेत्रफल की बात करें तो यह सिर्फ 44 हेक्टेयर में है.

इतना छोटा होने के बाद भी दुनिया में इसे पावरफुल देशों में गिना जाता है. जिसकी वजह है कि ईसाई धर्मगुरु यानि पोप यहीं रहते हैं. यहां फेमस कैथोलिक चर्च भी है.

पहले ये देश इटली का हिस्सा हुआ करता था. साल 1929 में इटली से आजादी मिल गयी. यह वेटिकन हिल के ऊपर स्थित है. जिस वजह से इसे वेटिकन सिटी कहा जाता है. यहां की आधिकारिक भाषा इटैलियन है और यूरो मुद्रा का इस्तेमाल किया जाता है. इस देश को अंतर्राष्ट्रीय मान्यता भी मिली है.

यहां एक तरह का राजतंत्र है. सभी शक्तियां पोप के पद पर आसीन व्यक्ति के हाथों में होती है. प्रशासन चलाने के लिए पोंटिफिकल कमीशन फॉर वेटिकन सिटी स्टेट की संस्था है. जो हर पांच साल के लिए पोप की नियुक्ति करती है.

क्षेत्रफल के हिसाब से दूसरा सबसे छोटा देश मोनैको है, जो 20.2 किलोमीटर वर्गक्षेत्र में फैला हुआ है. इसकी आबादी करीब 40 हजार है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here