देश में हर साल बड़ी संख्या में अभ्यर्थी प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते हैं. अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा से ज्यादा इन्टरव्यू से डर लगता है. इन्टरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों को लेकर चिंता रहती है. इन्टरव्यू पैनल अभ्यर्थी के मानसिक क्षमता और सामान्य ज्ञान को परखने के लिए कई तरह के सवाल पूछते हैं. कुछ ऐसे ही सरल लेकिन घुमा देने वाले सवाल हम आपके सामने रख रहे हैं.

सवाल: वह कौन सा जानवर है जो घायल होने पर इंसानों की तरह रोता है?
जवाब: भालू

सवाल: वकील काले रंग का कोट ही क्यों पहनते है?
जवाब: काला कोट अनुशासन और आत्मविश्वास को दर्शाता है.

सवाल: कौन सा जानवर भूखे होने पर कंकड़, पत्थर भी खा सकता है?
जवाब: शुतुरमुर्ग

सवाल: गुलाब, गेंदे और कमल में क्या समानता है?
जवाब: तीनों ही फूल हैं.

सवाल: शरीर में कौन सा हिस्सा सबसे ज्यादा गरम होता है?
जवाब: जिस हिस्से में सबसे ज्यादा खून होता है.

सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जो बिना सीढ़ियों के चढ़ती है और उतरती है?
जवाब: शराब का नशा

सवाल: एक आदमी बिना नींद आठ दिन कैसे रह सकता है?
जवाब: रात में सोकर

सवाल: उस चीज का नाम बताइये जो पूरे महीने में एक बार आती है और 24 घंटे पूरे होने पर चली जाती है?
जवाब: तारीख

सवाल: बे ऑफ़ बंगाल किस स्टेट में है?
जवाब: बे ऑफ़ बंगाल लिक्विड स्टेट में है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here