दुनियाभर में खाने के शौक़ीन लोगों की भरमार है. वहीं खिलाने वालों की भी कमी नहीं है. महाराष्ट्र के पुणे में वाड गांव मावल क्षेत्र में शिवराज होटल ने खाने के शौक़ीन लोगों के सामने एक जबरदस्त ऑफर रखा है. एक ख़ास प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जहां आप ईनाम में रॉयल एनफील्ड बुलेट के दावेदार बन सकते हैं.

कोरोना महामारी की वजह से कम हुई ग्राहकों की संख्या को देखते हुए होटल मालिक ने लोगों को आकर्षित करने के लिए यह आइडिया निकाला.

होटल मालिक के मुताबिक एक घंटे के अंदर जो भी उनकी एक नॉन वेज बुलेट थाली को ख़त्म कर देगा उसे 1.65 लाख की रॉयल एनफील्ड बुलेट ईनाम के तौर पर दी जाएगी.

प्रतियोगिता के अनुसार ग्राहक नॉन वेज बुलेट थाली को दो लोगों के एक ग्रुप और अकेले भी खा सकते हैं. दो लोगों के लिए 4,444 रूपये की एक बड़ी थाली दी जाएगी जिसे एक घंटे में ख़त्म करना होगा. इस चैलेन्ज में अकेले ग्राहक को 2500 की छोटी थाली दी जाएगी, जिसके लिए भी एक घंटे का समय निर्धारित होगा. अगर कोई भी ग्राहक इसे एक घंटे में ख़त्म करने में कामयाबी पाता है तो उसे ईनाम के तौर पर रॉयल एनफील्ड बुलेट बाइक मिलेगी.

होटल मालिक अतुल वायकर ने अपने होटल यियर में पांच रॉयल एनफील्ड बुलेट को ईनाम के तौर पर पहले से ही सजा कर रखा है. उनका कहना है कि महाराष्ट्र के सोलापुर निवासी सोमनाथ पवार ने बुले थाली को एक घंटे से कम समय में खाकर बुलेट ईनाम जीता है.

क्या है थाली में?

इस थाली में करीब चार किलोग्राम मांसाहार है. मटन, चिकन और मछली के कुल 12 डिश ग्राहकों को दी जाती है. जिसमें चिकन के आठ लेग पीस, एक पूरा भुना हुआ चिकन. आठ प्रोम्फेट मछली. आठ सुरमई मछली. एक कोलांबी बिरयानी. आठ रोटी और आठ भकारी समेत कई और डिश शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here