Image credit: @jpnadda

लंबे समय से भगवान राम के नाम पर सियासत करने वाली भारतीय जनता पार्टी यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में भगवान राम के सहारे नैया पार लगाने की जुगत में दिखाई दे रही है. शायद यही वजह है कि आज भाजपा प्रदेश में भगवान राम की प्रतिमा लगाई गई.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर यूपी में हैं और बूथ स्तर से लेकर प्रबुद्ध जनों तक की मीटिंग कर रहे हैं. नड्डा के यूपी दौरे को 2022 विधानसभा चुनाव से जुड़ी तैयारियों के तौर पर भी देखा जा रहा है. नड्डा गुरूवार को लखनऊ हवाई अड्डे पहुंचे तो सीएम योगी और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उनका स्वागत किया.

इस दौरान उन्होंने सीएम योगी के कामकाज की सराहना की. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेवा कार्यों को राजनीति का माध्यम बनाने की अनूठी पहल शुरू हुई है.

Image credit: @jpnadda

नड्डा ने बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सभी दल परिवारवाद चलाते हैं मगर बीजेपी में कार्यकर्ता ही नेता बनता है. पीएम मोदी और सीएम योगी इसका बेहतरीन उदाहरण हैं.

आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में जेपी नड्डा और सीएम योगी ने भगवान राम की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और दिनेश शर्मा भी मौजूद थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here