कानपुर के चर्चित बिकरू कांड के मुख्य सूत्रधार विकास दुबे और उसके कथित खजांची जय बाजपेई के मददगार पुलिसकर्मी अब जांच एजेंसियों के रडार पर हैं. मामले की जांच कर रही आईबी के पास आईपीएस अफसर सहित तमाम पुलिसकर्मियों की संपत्तियों का ब्यौरा पहुंच चुका है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन सभी पुलिसकर्मियों की संपत्तियों के आधार पर जांच तेज की जाएगी और लगभग 6 माह में जांच पूरी कर रिपोर्ट गृहमंत्रालय को सौंप दी जाएगी.

इंटेलिजेंस ब्यूरो के पास संपत्तियों की जो सूची पहुंची है उसकी जांच रजिस्ट्री कार्यालय से भी की जा रही है ताकि पता चल सके कि जानकारी कितनी पुख्ता है. इसके अलावा इन सभी के बैंक खातों का ब्यौरा भी जुटाया जा रहा है.

जांच एजेंसी ये भी पता लगा रही है कि इन पुलिसकर्मियों ने इतनी संपत्ति कहां से अर्जित की. सभी संपत्ति किसके नाम पर खरीदी गई. आईबी ये भी पता लगा रही है कि इन पुलिसकर्मियों ने पर्दे के पीछे से बिकरू कांड के आरोपियों की किस तरह से मदद की. बताया जा रहा है कि जो भी पुलिसकर्मी जांच में दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि विकास दुबे मामले की प्रारंभिक जांच में ये बात सामने आई थी कि पुलिस महकमे के कई अधिकारी व कर्मचारी विकास दुबे और उसके साथियों की खुलकर मदद करते थे. यही वजह थी कि विकास दुबे के खिलाफ पुलिस कोई एक्शन नही ले पाती थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here