उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस बीच सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम पंचायत संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की है. उन्होंने ग्राम प्रधानों के कार्यकाल को छह महीने तक बढ़ाने की बात रखी. सीएम ने आश्वस्त किया कि उनकी मांग पर विचार किया जाएगा.

राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम पंचायत संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष प्रह्लाद सिंह के नेतृत्व में ग्राम प्रधान गोरखपुर मंदिर के पीठाधीश्वर कक्ष में मुलाकात की. उन्होंने सीएम को बताया कि ग्राम प्रधानों का वर्तमान कार्यकाल 25 दिसंबर को समाप्त हो रहा है.

ऐसी दशा में या तो कार्यकाल को 6 महीने के लिए बढ़ाया जाए. या मध्य प्रदेश की तर्ज पर प्रशासकीय समिति गठित की जाए, जिसमें वर्तमान ग्राम प्रधान व सदस्य ही शामिल हों. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी मांग पर विचार किया जाएगा और ग्राम पंचायतों के हित में निर्णय लिए जाएंगे.

शुरू हो चुकी है चुनाव की तैयारी 

पंचायत चुनाव की तैयारी शासनस्तर पर शुरू हो चुकी है. मतदाता सूची का काम शुरू होने वाला है. वहीं प्रधानों ने भी मतदाताओं के बीच अपनी पकड़ बनानी शुरू करदी है. सालों से न बोलने वाले उम्मीदवार अब ग्रामसभा के लोगों से व्यवहार कुशल बन रहे हैं. घर-घर जाकर बैठकबाजी शुरू हो गयी है. गली-मोहल्लों में पंचायत चुनाव की चर्चा तेज है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here