मौसम के मिजाज के बदलने की शुरुआत हो चुकी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया है कि दक्षिण पश्चिम मानसून सोमवार से पश्चिमी राजस्थान से हटना शुरू हो जाएगा. उत्तर-पश्चिम भारत का अधिकांश भाग शुष्क मौसम वाला दिखाई देगा. भारत मौसम विभाग द्वारा निर्धारित नयी सामान्य थिति की तुलना ने मानसून वापसी की शुरुआत 11 दिनों की देरी से हुई है.

मौसम विभाग ने मानसून शुरुआत और वपसी की तारीखें अप्रैल में दी थीं. जिसके मुताबिक भारत से मानसून वापसी की शुरुआत सामान्य तिथि 17 सितम्बर है और देश से पूरी तरह से वापसी की तारीख 15 अक्टूबर है.

मौसम विभाग की वरिष्ठ वैज्ञानिक सुनीता देवी ने बताया कि पिछले पांच वर्षों से हम केवल 15 सितम्बर के बाद मानसून वापसी का दस्तावेजीकरण कर रहे हैं. इसलिए तारीखें बदल गयी हैं, यही वजह है कि आईएमडी द्वारा नयी तारीखें जारी की गयीं.

इस आधार पर हुई नयी तारीखों की गणना 

पिछले साल तक मानसून वापसी की शुरुआत के लिए सामान्य तारीख 1 सितम्बर और 15 अक्टूबर को पूरी तरह से वापसी की तारीख निर्धारित थी. आईएमडी पुणे में वैज्ञानिकों ने 1961 से 2019 के मानसून डेटा के विश्लेषण के आधार पर शुरुआत की नयी तारीखों की गणना की. जबकि वापसी की तारीख 1971 से 2019 के डेटा के आधार पर गणना की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here