एक जनवरी 2021 से साल बदलने के साथ ही हमारी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े कुछ नियमों में भी बदलाव हो जाएगा. इसे जानना हमारे लिए बेहद ही जरूरी है. इनमें से कुछ इतनी महत्वपूर्ण जानकारियां हैं कि इनकी वजह से आपको पेनाल्टी भी देनी पड़ सकती है.

कल जिन सेवाओं में बदलाव होगा. इनमें जीएसटी, गैस सिलेंडर, जीवन बीमा, चेक पेमेंट, कॉलिंग, व्हाट्सएप, वाहनों की कीमतें आदि शामिल हैं.

चेक संबंधी जो बदलाव होगा उसके मुताबिक पॉजिटिव पे सिस्टम के तहत 50 हजार से अधिक की किसी थर्ड पार्टी को चेक जारी करने वाले व्यक्ति को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से चेक की तारीख, लाभार्थी का नाम, प्राप्तकर्ता और पेमेंट की रकम के बारे में जानकारी देनी होगी. ये कदम बैंक फ्रॉड को रोकने के लिए लाया गया है.

भारतीय रिजर्व बैंक ने यूपीआई से कॉन्टैक्टलेस लेन देन की सीमा को 2000 से बढ़ाकर 5000 कर दिया है. ये सुविधा एक जनवरी से लागू हो जाएगी.

नए साल से एंड्रॉयड 4.3 और आईओएस-9 से पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन में व्हाट्सएप काम नहीं करेगा. पुराना फोन इस्तेमाल करने वाले अगर व्हाट्सएप चलाना चाहते हैं तो लोग या तो अपना फोन अपडेट कर लें या फिर बदल लें.

नए साल से सभी बीमा कंपनियां सरल जीवन बीमा पॉलिसी ला रही हैं. इसमें आपको कम प्रीमियम पर टर्म प्लान खरीदने का मौका मिलेगा. इसका फायदा कम आय वर्ग के लोग ले सकते हैं.

एक जनवरी से आपको लैंडलाइन से मोबाइल फोन पर कॉल करने के लिए नंबर से पहले जीरो लगाना होगा. इससे दूर संचार सेवा प्रदाता कंपनियों को अधिक नंबर बनाने की सुविधा मिलेगी.

नए साल से सालाना पांच करोड़ तक का कारोबार करने वाले छोटे कारोबारियों को साल में चार बार रिर्टन दाखिल करने होंगे. ये रिर्टन हर तीन महीने पर दाखिल किए जाएंगे.

एक जनवरी से तमाम वाहन निर्माता कंपनियां छोटी बड़ी गाड़ियों के दाम को बढ़ा रही हैं. ये बढ़ोत्तरी उत्पादन में लगने वाले कच्चे माल की बढ़ोत्तरी की वजह से की जा रही है.

नए साल से एलपीजी गैस सिलेंडरों के दाम में भी बदलाव किया जाएगा. हालांकि ये कोई नई बात नहीं है, तेल कंपनियां हर महीने की शुरूआत में दामों की समीक्षा करती हैं और उसके मुताबिक कीमतों में बदलाव करती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here